दालचीनी के फायदे और नुकसान/Daalchini ke fayde aur nuksan
दालचीनी के फायदे और नुकसान/Daalchini ke fayde aur nuksan दालचीनी मसालों का एक हिस्सा है। लेकिन यह मसाला न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत पर बेहद लाभदायक है। आयुर्वेद में दालचीनी को एक बहुत ही फायदेमंद औषधि के रूप में बताया गया है। आयुर्वेद के अनुसार, दालचीनी के इस्तेमाल से कई रोगों का इलाज किया जा सकता है। (Daalchini ke fayde) दालचीनी व्यक्ति को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाए रखने में मदद कर सकती है। ध्यान रखें कि दालचीनी किसी बीमारी का इलाज नहीं है, यह रोग से बचाने और शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता जरूर कर सकती है। यह हार्ट अटैक के खतरे को कम करने का काम करती है। दालचीनी एक खास तरह की लकड़ी होती है, जो औषधिय गुणों से भरी होती है। दालचीनी का पौधा जितना छोटा है इसके गुण उतने ही बड़े हैं। दालचीनी की सूखी पत्तियां तथा छाल को मसालों के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसकी छाल थोड़ी मोटी, चिकनी तथा हल्के भूरे रंग की होती है।दालचीनी पेड़ों की भीतरी छाल है। पेट दर्द, मनशिक क्षमता, अपच, वजन बढ़ना एवं मधुमेह आदि में दालचीनी का उपयोग कर सकते है। दालचीनी का प्रयोग औषधी के रू